1:29 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

बदायूं मेरठ हाईवे पर बाईक सवार बालिका की हुई एक्सीडेंट में मौत

सहसवान ( बदायूं) बदायूं-मेरठ राज्य मार्ग के सहसवान जरीफनगर मार्ग के मध्य करीब नगर के निकट पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाकर बाइक सवार गुलाबी सिंह अपनी रिश्तेदारी 10 वर्षीय बालिका लक्ष्मी को लेकर जैसे ही रोड पर आया की तीव्र गति से आ रही अर्टिगा कार चालक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर बैठी बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई घायल होने पर उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई तथा बाइक चालक गुलाबी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

/रविशंकर