बदायूॅं। दातागंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे पूर्व कांग्रेस नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज सोमवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। बसपा के कद्दावर नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
शहर के नगला मंदिर के निकट शादी हाल में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली, पूर्व सांसद एवं बरेली लखनऊ मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरबार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आरपी त्यागी ने की। बसपा के वरिष्ठ नेता बाबू मुनकाद अली ने कहा कि आतिफ खांन का पार्टी स्वागत करती है। आतिफ जैसे नेताओं की बसपा को जरूर है। उन्होंने कहा कि आज से दातागंज विधानसभा जिले में सबसे मजबूत हो गई है। आतिफ खांन जिले में एक बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं, इनसे पार्टी को जिले में अधिक मजबूती मिलेगी।
पूर्व सांसद धनश्याम चंद्र खरबार ने कहा कि बदायूं से बसपा का पुराना नाता है। भाजपा के नेताओं ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया है लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि बसपा के कार्यकर्ता तैयारी शुरू कर दें।
बसपा में शामिल हुए आतिफ खांन जख्मी ने कहा कि 2005 में मैं बसपा के सिंबल से जिला पंचायत सदस्य बना था। आज मैंने घर वापसी की है। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि इस बार सबसे अधिक जिला पंचायत सदस्य बसपा के बनें। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रभारी बरेली मंडल रनवीर कश्यप, राजवीर सिंह गौतम, मंडल प्रभारी जयपाल सिंह, पंकज कुरीर, डॉ क्रांति कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गौतम ने किया।
