3:22 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

बदायूं – मदर एथीना में एस्ट्रोनोमी लैब के माध्यम से आकाशगंगा का दर्शन कराया गया

बदायूं- मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों को आकाशगंगा में स्थित तारे, ग्रह एवं नक्षत्रों के विषय में जानकारी देने एवं उनका दर्शन कराने हेतु सायंकालीन विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने सायंकालीन कक्षा के दौरान लैब में स्थित टेलिस्कोप के माध्यम से आकाश में स्थित तारों, नक्षत्रों को बेहद करीब से देखा। साथ ही लैब में स्वचालित ग्रह एवं नक्षत्रों के माध्यम से विशिष्ट जानकारी भी अर्जित की। विद्यार्थी इस अद्भुत, अनुभव से बहुत ही प्रसन्नचिŸा दिखाई दिए। साथ ही उनकी जिज्ञासा एवं ज्ञान में भी वृद्धि हुई।


विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि हम अपने विद्यार्थियों को आधुनिक युग में हर प्रकार की सुविधा एवं तकनीक उपलब्ध कराना चाहते है ताकि उन्हें बेहतर से बेहतर एवं नवीनतम आधुनिक ज्ञान प्राप्त हो सके। इसीलिए हमने बदायूँ जिले में सभी विद्यालयों में प्रथम एवं अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने विदयार्थियों हेतु एस्ट्रोनोमी एवं रोबोटिक्स लैब संचालित की है।

error: Content is protected !!