बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
बदायूं में कौशल विकास योजना क्यों गर्त में जा रही है और सब जानकारी होने के बावजूद अधिकारी चुप्पी साधकर क्यों बैठे हैं इसको लेकर आम आदमी के बीच चर्चाओं का दौर चल रहा है लेकिन योजना के कर्णधारों को इस पर ध्यान देने की फुरसत क्यों नहीं हो रही यह बात किसी की समझ में नहीं आ रही है जिसके चलते आम आदमी को ऐसा लगने लगा है कि जिले के बहुचर्चित कम्प्यूटर माफिया ने कौशल विकास योजना के कुछ भ्रष्ट कर्णधारों की मिलीभगत के चलते सुविधा शुल्क की रस्सी जकडने के साथ आंखें बंद करने को मजबूर कर रखा है। पता नहीं ऐसा कौन है जिसके प्रभाव ने जिले में कौशल विकास योजना का बंटाधार करने और अपनी तिजोरी को भरने का माध्यम बना रखा है।
