बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
बदायूं में कौशल विकास योजना में पंजीकृत कम्प्यूटर संचालक योजना के कर्णधारों से मिलीभगत करके छात्र एवं छात्राओं को लूटने में लगे हुए हैं लेकिन उनकी लूटखसोट को रोकना तो दूर उनकी ओर कोई देखने को तैयार नहीं है। योजना का संचालन करने वालों के पास इस बात का कोई जवाब नही है कि ओ लेविल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पंजीकृत छात्र – छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा नियमों को ताक पर रखकर ऐसे केंद्र पर क्यों कराई गई जो सदैव से अपने भ्रष्ट कारनामों के चलते विभाग और आम आदमी के बीच चर्चा का केंद्रविन्द्र बना था और प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्र – छात्राओं के प्राप्तांक परीक्षा के तीन – चार दिन क्यों नहीं भेजे गए। लोगों के बीच चर्चा है कि प्रयोगात्मक परीक्षा के प्राप्तांकों को रोककर भेजे जाने के दिनों में छात्र एवं छात्राओं से अवैध वसूली की गई।
