उझानी बदायूं 19 अप्रैल। बीती रात 10 बजे के आस-पास पंखा रोड स्थित बाबा काम्प्लेक्स में किराने के थोक व्यापारी सुधीर यादव अपनी दुकान बंद कर ही रहे थे कि बाइक से आऐ तीन बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा रख उनकी गुल्लक में रखे 50 हजार रुपए लूट लिए। वापस जाते वक्त व्यापारी ने पीछा कर शोर मचाया तो पड़ोसी दुकानदारों ने लुटेरों को रोकने के प्रयास में ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए तो अज्ञात लुटेरे फायर कर भाग लिए। जानकारी के अनुसार बीती रात 10 बजे सुधीर अपनी दुकान पर हिसाब मिला कर घर जाने को दुकान बंद करने वाले थे कि बाइक सवार एक बदमाशों ने सुधीर की कनपटी पर तमंचा रख दिया दूसरे ने गुल्लक से रूपये निकाल लिए, तीसरा बाइक स्टार्ट कर खडा रहा। बाइक पर बेठते ही कहा शोर मचाया तो गोली मार देंगे। तीनों अज्ञात लुटेरे बाइक से भागने लगे इतने में सुधीर ने बाइक का पीछा कर शोर मचा दिया। आस-पास के दुकानदारों ने बदमाशों की बाइक रोकने को इंटे फेंक रोकने का प्रयास किया मगर पीछे बैठे बदमाश ने फायर कर दिया। ओर नखासे की ओर बाइक दोडाकर निकल गये। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने पुलिस को बदमाशों की तलाश में इधर-उधर दोडाया मगर बदमाश निकल गये।
