11:24 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी एसएसके स्कूल के मेधावियों ने सचिन अग्रवाल से पाया सम्मान

उझानी बदांयू 29 मार्च। नगर के बसौमा रोड स्थित एसएसके स्कूल के बार्षिक परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित किऐ गये। मेधावियों ने मुख्य अतिथि भाजपा के नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी भईया से सम्मान पाया। इससे पहले बार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सचिन अग्रवाल ने किया। प्रबंधक अभिनव शर्मा, प्रधानाचार्या अंबिका शर्मा ने श्री अग्रवाल को प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। मेधावियों को परीक्षा परिणाम विवरण करते हुए सचिन अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती। पढ़ा-लिखा इंसान अपने परिवार के साथ ही देश की सही रूप से सेवा कर सकता है। इस मौके पर संदीप सक्सेना, राहुल शंखधार, राजीव गोयल,पवन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।

error: Content is protected !!