बड़े सरकार की दरगाह पर उर्स में नगर पालिका की ओर से रोजा इफ्तार की पुरानी परम्परा।
मुख्य अतिथि माननीय सांसद आदित्य यादव और पूर्व मंत्री आबिद रजा रहे।
सांसद आदित्य यादव ने कहा कि हमारा मुल्क कौमी एकता और भाइचारे की मिसाल
रोजा सिर्फ भूखे-प्यासे रहना नहीं : पूर्व मंत्री आबिद रजा
रोजा इफ्तार से समाजवाद मजबूत होता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता: फात्मा रजा
बदायूं में भाईचारे के बढ़ावे के लिए रोज़ा इफ्तार पार्टी
रोजा इफ्तार पार्टी में हजारों हिन्दू-मुस्लिम लोगों ने की शिरकत।
बदायूं । सदर नगर पालिका परिषद की ओर से हर साल की तरह इस बार भी हज़रत सुल्तानुल आरफ़ीन बड़े सरकार की दरगाह पर उर्स के मौके पर रोजा इफ्तार कराया गया। इसमे बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिमो ने पूर्ण अकीदत के साथ शिरकत की। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा की देखरेख में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया था।
इफ्तार पार्टी के मौके पर काफी तादाद में हिन्दु- मुस्लिमों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया।
सांसद आदित्य यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में आपसी सौहार्द और प्रेम को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि बडे सरकार तथा छोटे सरकार की धरती से अमन और शांति का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। यह रमजान का पवित्र महीना सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोगों के लिए प्रेम, सहयोग और भाईचारे की सीख देता है।”
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल इफ्तार करना नहीं, बल्कि सभी जाति और धर्मों के लोगों को एक मंच पर लाना है, ताकि सामाजिक एकता और समरसता को मजबूती मिले।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि हमारा मुल्क कौमी एकता और भाईचारे की मिसाल है। जिसमें हम सब एक गुलदस्ते की तरह हैं। रमजान का मुबारक महीना भी हमारी जिंदगियों को खुशगवार बनाता है और महकाता है। हिंदू मुस्लिम भाइयों ने साथ-साथ रोजा इफ्तार कर शहर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा है।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि रमजान का महीना रहमतों और इबादतों का महीना है। ऊपर वाला हम सबकी इबादत कबूल करे और रहमतों से नवाजे। अभी छह दिन में ईद आ रही है तो मैं सभी को अभी से ईद की बधाई देना चाहती हूं । रमजान का महीना सबको मुबारक हो ।
इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, कैप्टन अर्जुन सिंह, सुनील यादव जिला पंचायत सदस्य, उदयवीर सिंह शाक्य जिला उपाध्यक्ष, आबिद अली चेयरमैन आंवला, इशरत अली चेयरमैन सैदपुर, फहीम उद्दीन चेयरमैन अलापुर, किशोरी लाल शाक्य विधानसभा अध्यक्ष बिल्सी, ओमवीर सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष, फरहत अली नगर अध्यक्ष, साजिद अली वरिष्ठ सपा नेता, अजीत यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस, पवन गुप्ता जिलावार अध्यक्ष, ओमकार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, वफ़ाती मियां पूर्व शहर अध्यक्ष कांग्रेस, संतोष कश्यप जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, नूर आफ़श नूरी विधानसभा अध्यक्ष महिला मोर्चा, इंदु सक्सेना महासचिव महिला मोर्चा, जाहिद गाज़ी, शशांक यादव, भानु यादव, सोमेंद्र यादव, सभासद अनवर खां, अबरार, वाहिद अली, नवेद, मुशाहिद, उमा शंकर, गिरीश शुक्ला, श्यामपाल, हारून गैस, राजा, भूरे पीर जी, मनोज कश्यप, मुशाहिद पीर जी, जावेद पीर जी, निहाल पीर जी, गुलफाम पीर जी, अली पीर जी, इनाम पीर जी, अहिद पीर जी, सोहेल पीर जी, शरिक पीर जी, हर्षित यादव, छोटू, बब्लू, कौसर अली, अफसर अली, मोहम्मद मियां, मोत्शम, फैजान, सलमान, डॉ आशू, तन्नू, नन्नू, राहत चौधरी, सरदार भजन सिंह, नीतू, सी एल गौतम आदि लोग रहे।