उझानी बदायूं 17 फरवरी। पहले कछला फिर बिसोली अब उझानी बिल्सी मार्ग पर गांव संजरपुर के पास बाइक सवारों से गरीबी का हवाला देकर राजस्थान की चार पांच लड़कियां रूपयों की अवैध उगाही करती दिखाई दी। लोगों ने वीडियो वायरल करने के साथ ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी मगर पुलिस ने जाना मुनासिब नहीं समझा। जानकारी के अनुसार सडक पर अवैध उगाही करती दिखाई दी लड़कियों ने अपने आधार कार्ड भी दिखाऐ जिसमें वह भाटो का बाग मारवाह जंक्शन पाली राजस्थान के निवासी होना बताया। कहा कि हमारा काम ही भीख मांग कर खाना है। वही बिल्सी के रामप्रकाश, संजरपुर के जितेन्द्र व आराम सिंह ने बताया कि लड़कियां जबरदस्ती बाईक रोककर 100 व दो सो रूपये मांगती है ना देने पर जबरदस्ती करती है। महिला होने के नाते देना पड़ते हैं। प्रसाशन को हाईवे व सड़कों पर बाइक रोककर होने वाली भीख के नाम पर अवैध उगाही पर रोक लगाने की आवश्यकता है। —————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।
