।******** बदांयू 15 फरवरी। मनरेगा मजदूरी के नाम पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था बनाई है। अब मजूदरों की हाजिरी ऑनलाइन लगाई जाएगी। एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम) के जरिए कार्यस्थल पर मजूदरों की उपस्थिति चेहरे से दर्ज करानी होगी। उन्हें मशीन के सामने चेहरा दिखाकर पलक झपकानी होगी। ऐसा न करने पर वह अनुपस्थित माने जाएंगे। अफसरों ने आगामी एक अप्रैल से इसको लागू करने की तैयारी कर ली है। मनरेगा में रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर फर्जी मजदूरों से काम कराने के मामले किसी से छिपे नहीं हैं, अब इन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने नई हाजिरी प्रणाली तैयार की है। इससे जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंजीकृत सक्रिय मजूदरों को सहूलियत रहेगी। उनको समय से भुगतान मिल सकेगा और हाजिरी में उच्चाधिकारी कमी नहीं निकाल सकेंगे। इसके साथ ही फर्जीवाड़ा भी रोका जा सकेगा। मनरेगा के तहत कराए गए कामों में फर्जी मजदूर दिखाकर भुगतान हड़पने की शिकायत उच्चाधिकारियों के पास आती हैं। नई व्यवस्था में कार्यस्थल पर जो मजदूर हाजिर होंगे, उनकी उपस्थित ही दर्ज होगी। बाकी रजिस्टर पर उपस्थिति नहीं मानी जाएगी।
