।
बदायूँ 07 जुलाई 2024। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा अकूत संपत्ति का मालिक है।
उसका साम्राज्य बदायूं तक फैला है। यहां उसके दो आश्रम हैं, इनमें एक आश्रम दिल्ली हाइवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र में है।
जबकि दूसरा बदायूं से दातागंज तहसील जाने वाले रोड पर स्थित है।
यहां अधबना आश्रम तो मौजूद मिला लेकिन उसका नामोनिशान मिटाने की भरपूर साजिश बाबा के नुमाइंदों ने
कर डाली है। वहां लगे बाबा के नाम के होर्डिंग बैनर से लेकर तस्वीरें तक हटा दी गई हैं।
बदायूं से दिल्ली हाइवे पर तकरीबन 31 किलोमीटर की दूरी पर मुजरिया थाने से पहले साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल जाटव का एक अधबना आश्रम है।
आश्रम की जमीन किसी अनुयायी ने दान में दी है या खुद बाबा की है,
इसको लेकर असमंजस है। हालांकि यहां एक मंजिला आश्रम बनकर तैयार हो चुका है जिसमें पांच कमरे , एक हॉल व बरामदा है।
सरिया – सीमेंट के पिलर्स पर पूरी इमारत टिकी है, दीवारें केवल सपोर्ट भर के लिए हैं। पिलर्स भी काफी ऊंचे हैं, जो यह साफ तौर पर बयां कर
रहे हैं कि यहां इमारत बुलंद बनाने का इरादा था ।
इमारत के पीछे तकरीबन पांच बीघा का खेतिहर इलाका भी है, जो इसी
आश्रम की परिधि में आता है।
इस बाबत पूछने पर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में सूरज पाल उर्फ भोले बाबा की संम्पत्ति का आंकलन नहीं किया जा रहा है अगर शासन की तरफ से कोई आदेश मिलता है तो उस आदेश के तहत कार्य किया जाएगा ।
