4:25 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

बदायूं के कांग्रेस जनों ने धरना प्रदर्शन एवं उपवास कर ज्ञापन द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा

बाबा साहब अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर बदायूं के कांग्रेस जनों ने धरना प्रदर्शन एवं उपवास कर ज्ञापन द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा*बदायूं 21 दिसंबर 2024 आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी-एसटी विभाग के अध्यक्ष तनुज पूनिया के आवाह्न
पर जिला कांग्रेस कमेटी एससी एसटी विभाग के तत्वावधान में बदायूं अंबेडकर पार्क पर धरना प्रदर्शन उपवास कर कांग्रेसियों ने गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा । धरना स्थल पर अध्यक्षता करते हुए एससी एसटी विभाग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने कहा कि संसद में हमारे पूजनीय बाबा साहब अंबेडकर पर जो टिप्पणी की गई है वह हम लोगों की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे या तो इस टिप्पणी को लेकर अमित शाह इस्तीफा दें या माफी मांगे। धर्म स्थल पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बाबा साहब पर जो टिप्पणी की गई है वह बहुत निंदा के योग्य है और किसी एक समाज का नहीं पूरे भारत देश के संविधान को बनाने वाले एक महापुरुष का अपमान है इसको लेकर गृहमंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा की यह बाबा साहब का अपमान नहीं बल्कि देश का संविधान बनाने वाले का अपमान है। विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीमती रजनी सिंह बागी ने कहा की हम अपने संविधान को बनाने वाले का अपमान सहन नहीं करेंगे। विशिष्ट वक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अजीत सिंह यादव ने भी बाबा साहब पर भी टिप्पणी को अशोभनीय बताया । धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खान, उपाध्यक्ष वीरेश तोमर उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ,उपाध्यक्ष मोरपाल प्रजापति ,आईसीसी के पूर्व सदस्य और उपाध्यक्ष मुन्नालाल सागर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम रतन पटेल आउटरीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रजापति बिसौली युवा कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती पूजा कनौजिया शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान शहर उपाध्यक्ष अकील अहमद ने भी अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को अशोभनीय बताते हुए उनसे इस्तीफा मांगा। धरना स्थल पर कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के महासचिव इगलास हुसैन ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 4:00 बजे ज्ञापन में गृहमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा और उपवास समाप्त किया। इस अवसर पर मनोज कुमार कनौजिया, राजेश कन्नौजिया, सर्वेश कुमार ,ब्लॉक अध्यक्ष दातागंज अजहर हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष समरेर ईशाक अंसारी मोरध्वज राजपूत ,प्रमोद माथुर शिवकुमार ,जाहिद मियां, रत्नेश कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।