परिवार परामर्श केंद्र में कुल 11 फाइलें लगायी गयीं, 07 फाइलों में काउंसलिंग की गयी। जिनमें से 01 में समझौता कराया गया तथा 02 फाइलें बंद की गयीं। जिसमें समझौता कराया गया उनके दोनों पक्षों को काउंसलर्स द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया तथा गहनता से विचार किया गया और दोनों को समझाकर, दोनों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया । जिनमें एक पक्ष मौजूद रहा उनको अग्रिम तिथि दी गई तथा दूसरे पक्ष को अग्रिम तिथि की सूचना दी गई।
इस दौरान काउंसलर्स प्यारे सिंह यादव, अशोक खुराना, भीमसेन सागर, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, एस.डी. शर्मा, शिव स्वरूप गुप्ता, गिरधारी सिंह राठौर व डॉ. प्रतिभा मिश्रा उपस्थित रहे । इनके अलावा प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ पूनम सिंह एवं म.का. आरती मौजूद रहीं।
