5:00 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय युवा विकास दिवस का आयोजन

बदायूं 17 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नेहरू युवा विकास समिति पसेई के सहयोग से राष्ट्रीय युवा विकास दिवस का आयोजन चंद्रिका देवी कॉलेज बदायूं के सभागार में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, पसेई समिति के अध्यक्ष सुधीर यादव एवं वरिष्ठ कार्यक्रम सहायक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
राष्ट्रीय युवा विकास दिवस पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, अतः युवा स्वतः रोजगार को अपनाएं, जिससे उनका स्वयं का विकास होगा तथा राष्ट्र की प्रगति होगी। डा यादव ने कहा कि जब जब राष्ट्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं वो युवाओं ने ही किए हैं अतः युवा आगे आकर राष्ट्र के विकास की नई सोच विकसित करें।
अध्यक्षता करते हुए पसेई समिति के अध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा युवाओं के विकास हेतु अनेकों प्रशिक्षण की योजनाएं चलाई जा रही हैं अतः युवा इन विकास कि योजनाओं का पूरा लाभ लेकर स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत करें और देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वरिष्ठ कार्यक्रम सहायक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाकर उनके विकास हेतु अनेकों कार्यक्रम आयोजित करता है।
इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से वरिष्ठ युवा लीडर रवेंद्र पाल सिंह , डीडीयूकेएसवाई की अधीक्षिका सिम्पल यादव, प्रमोद कुमार , सचिन कुमार, अंशुल कुमार,सरस्वती देवी, कु प्रीती ,भूपेंद्र सिंह, रंजीत कुमार, एवं शिवम कुमार सहित अन्य अतिथियों और युवा वक्ताओं ने संबोधित किया। अंत में सभी अतिथियों और युवा वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह ने किया।